मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़ शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में बुधवार शाम पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 3 आरोपी फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से 7 बाइक जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।
एसपी मनोहर मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एडिशनल एसपी सीताराम और एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान टीम ने आरोपी अनिल पिता रमेश अहिरवार, मनोहर पिता हरिराम अहिरवार, वीरेंद्र पिता भूरा यादव को चोरी की मोटर साइकिल बेचने के दौरान पकड़ा। तीनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक ही रंग, एक ही मॉडल और एक ही कंपनी की बाइक चुराई थी। चोरी की गाड़ियों को कल्लू यादव, नीरज यादव, वीरेन्द्र यादव निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़ को दे दी थी। जो अपने गांव खुडन में छिपाकर रखे था। चोरी के कुछ दिनों बाद बाइक बेच देते थे।
*इन आरोपियों को किया गिरफ्तार*
पुलिस ने तीन आरोपी अनिल पिता रमेश अहिरवार (21) निवासी वार्ड नं 15 खरगापुर, मनोहर पिता हरिराम अहिरवार (23) मैदानी मोहल्ला खरगापुर और वीरेन्द्र पिता भूरा यादव (20) साल निवासी खुडन हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़ को गिरफ्तार किया है।
वहीं तीन आरोपी कल्लू यादव निवासी हनुमतपुरा थाना बल्देवगढ़, नीरज यादव निवासी खुडन थाना बल्देवगढ़ और नीलेश यादव निवासी खुडन थाना बल्देवगढ़ अभी भी फरार हैं।