आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद –समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर मंच अंतर्राष्ट्रीय दिगंबर जैन पोरवाड़ सामाजिक मंच का पोरवाड़ी आनंदोत्सव 2024 का आगाज 15 दिसंबर को मंडलेश्वर में आयोजित किया जायेगा।
सनावद ज़ोन मीडिया प्रभारी सन्मति काका ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाले मंच के पोरवाड़ी आनंदोत्सव 2024 का आयोजन मंडलेश्वर में 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसको सफल बनाने के लिये सनावद ज़ोन की बैठक प्रियंका नितिन जैन के निवास पर आयोजित की गई जिसमें मंच के प्रमुख सचिव सन्मति जैन बालसमुद ने अपनी बात रखते हुवे बताया की कार्यक्रम में बचपन से लेकर हर वर्ग के लिए अलग अलग गतिविधियां,विशेष अतिथियों का सम्मान, के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल, व्यवसायिक स्टॉल लगाए जायेगे साथ ही म्यूजिकल तंबोला,रात्रि में सभी ज़ोनो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । साथ ही लक्की ड्रॉ भी निकाले जायेंगे। मंच के प्रमुख अध्यक्ष समीर जैन ने सम्पूर्ण निमाड़ एवं मालवा वासियों के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर फैले सम्पूर्ण जैन समाज से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की हैं।
इस अवसर पर लक्की ड्रॉ के कूपन का विमोचन ज़ोन के सभी सदस्यों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अक्षय सराफ, निमिष जैन,डॉ राहुल स्वस्तिक,मनोज जैन, यतीश जैन,आशीष जैन संदेश जैन परीन जैन,शिवानी जैन,वर्षा जैन,सारिका जैन,अप्सरा जटाले,प्रियंका जैन मुंशी उपस्थित थी।