01 कार कुल 9,00,000/- रूपये का मशरूका जप्त किया गया*
अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया के नेतृत्व में लगातार की जा रही है अवैध शराब , के विरूद्ध कार्यवाही
केसरीया हिंदुस्तान पंकज जैन की रिपोर्ट
अंबाह । पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना श्री समीर सौरभ (भापुसे) द्वारा जिले में अवैध शराब-मादक पदार्थों की तस्करी एवं क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह श्री रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना अम्बाह पुलिस द्वारा 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 21 पेटी अवैध शराब (11 पेटी देशी मसाला तथा 10 पेटी देशी प्लेन) एवं 01 कार जप्त की गई।
दिनांक 12.10.2024 को दशहरा ड्यूटी के दौरान कार्य. निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह एवं हमराह टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर लेन रोड़ नहर की पुलिया पर चैकिंग लगाकर कार क्रमांक MP07CG5561 को घेराबंदी कर मय कार चालक के पकड़ा, किन्तु कार में बैठा हुआ अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई, तो कार के अंदर 21 पेटी अवैध देशी शराब (11 पेटी देशी मसाला मंदिरा एवं 10 पेटी देशी प्लेन मदिरा) कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये की रखी मिली, उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस पाया गया, जो न होना बताया गया। आरोपीगण का उक्त कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय होने से मौके पर से 21 पेटी अवैध देशी शराब कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये एवं 120 कार क्रमांक MP07CG5561 कीमती 8,00,000/- रूपये कुल मशरूका कीमती करीबन 9,00,000/- रुपये का विधिवत् जप्त कर थाना वापसी पर गिरफ्तार शुदा आरोपी एवं मौके से फारार आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 607/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। मौके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी से जप्त मशरूका का विवरणः-
क्र.अपराध क्रमांक व धारा
आरोपी से जप्त मशरूका
1. 607/24 धारा 34(आबकारी
11 पेटी देशी मसाला शराब, 10 पेटी देशी प्लेन शराब एवं 01 आई.20 कार क्रमांक MP07CG5561
*सराहनीय भूमिका*
*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी अम्बाह मय स्टाफ उनि प्रज्ञाशील, सउनि किशन सिंह, आर.512 अजीत, आरक्षक 543 दीपक पचौरी, आरक्षक लखन प्रताप, आरक्षक दिनेश जाट, आरक्षक नरेश, आर. चालक मनीष सिरौठिया, आर. चालक धर्मेन्द्र परमार की सराहनीय भूमिका रही है*