Digital Griot

अखिल भारतीय जिला अधिवक्ता परिषद सीहोर ईकाई के तत्वाधान मे, संगठन के नवनिर्वचित पदाधिकारी,सम्मान समारोह आयोजित

नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सीहोर-दिनाँक 01/02/2025 को ग्राम बाराखम्बा तहसील इछावर जिला सीहोर मे अखिल भारतीय जिला अधिवक्ता परिषद सीहोर ईकाई के तत्वाधान मे, संगठन के नवनिर्वचित पदाधिकारी के स्वागत समारोह रखा गया था जिसमे सीहोर जिले के करीबन 100-150 अधिबक्तागण उपस्थिति हुए थे इन्दौर से आये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्टीय मंत्री श्री विकम दुवेजी जिन्होने अपने उदबोधन मे कामन सिविल कोर्ट, बक्फ बार्ड एवं वन नेशन एवं वन इलेक्शन एवं संगठन के द्वारा अधिवक्ता गणो के हितो के संबंध में किस प्रकार अपनी बात सरकार के समक्ष रखी जावे बताई बिशेष अतिथि अर्जुनसिंह जी ठाकूर संगठन के राष्टीय सदस्य सगठन, एवं भोपाल से आये संजीव शर्मा बीरसिंह संगठन के सभी सदस्यो ने मिलकर नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष श्री बनेसिंह बगोरिया, संगठन की महिला प्रमुख विभा राठौर महामंत्री जितेन्द्रसिंह ठाकूर डॉ. बर्खा वर्मा, बिमला ठाकूर, सुधीर जोशी, डी. के. काशिव बी. के. वर्मा महेश मालवीय बीरेन्द्र टुबानी, रामेश्वर धनगर श्री हनुमंतसिंह मैबाडा रिषभ दॉगी, जीवनसिंह कृष्णपाल भाटी, कुष्णपाल वर्मा बिजेन्द्र सिंह ठाकूर बिपिन परमार लाडसिंह मालवीय जयपाल ठाकूर व एवं कार्यक्रम विशेष आमंत्रित सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश काशिव, शरदजोशी मुकेश प्रकट मुकेश सक्सेना राजेन्द्र कुशवाहा अमित गुप्ताजी अन्य अधिवक्तागण ने संगठन की ओर से न्यायालय से सेवा निवृत हुए श्री राजेन्द्र दुवेजी एवं सहायक उपनिरीक्षक श्री भेरूसिंह का साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया कार्यक्रम मे उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन संगठन के पूर्व अध्यक्ष लखनसिंह परमार ने किया एवं अभार रितु मालवीय ने किया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post