अच्छा काम कर सोशल मीडिया मे पोस्ट डाले और लोगों को प्रेरित करें- राजकुमार शर्म
दुरुपयोग किया तो मनोरोगी बन जाओगे
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सोशलमीडिया का जीवन मे प्रभाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बनखेड़ी के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग यदि हम सकारात्मक करते है तो हमारे जीवन मे उसके परिणाम सुखद आएगें। सोशल मीडिया का दुरूपयोग आपको मनोरोगी बना देगा। अपनी फोटो या पोस्ट डालना यह भी एक बीमारी है जिसे हम नारसिजम या आत्मरति कहते है। पत्रकार योगेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमारे व्यवहार मे होना चाहिए। इंदौर मे आम नागरिक और छात्र उस शहर को अपना मान चुके है और उसे साफ करते रहते है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सतीश पिपलौदे , कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुहाना गुप्ता ने किया । इस दौरान डॉ. अजय कौशिक, डॉ. सविता शिवहरे, डॉ. राजेंद्र पटेल डॉ. नंदलाल पटेल, डॉ. जगत सिंह बामनिया अनूप साहू, डॉ. आशीष बिल्लौर, संदीप सोनी सुनील मेहरा देवेंद्र विश्वकर्मा बृजेश राय सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहें।