अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के मलावन थाना क्षेत्र सौहार रोड पर अयार गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके मर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना मिलते ही मलावन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बाइक सवार के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मृतक सर्वेश पुत्र नरदेव उम्र 30 वर्ष देर रात जोगपुरा गांव से शादी समारोह से वापस अपने गांव दतौली लौट रहा था।तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।मौक पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मामले पर थाना प्रभारी मलावन नित्यानंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।मृतक हलवाई गीरी का कार्य करता है।देर रात वापस लौट रहा था।तभी हादसे का शिकार हुआ है।अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।