अज्ञात व्यक्ति ने की फायरिंग,पैदल जा रहे युवक के पैर में लगी गोली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले के थाना अलीगंज के आगौनापुर गांव में अज्ञात युवक ने बाग में की फायरिंग पैदल जा रहे युवक के पैर में गोली लग गई ।गोले युवक के जूते में फंस गई ।पीड़ित ने अलीगंज कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध अलीगंज कोतवाली में दी लिखित तहरीर।मामले की जांच में जुटी पुलिस।शिव प्रताप पुत्र विनोद कुमार निवासी अगौनापुर पर थाना अलीगंज में अज्ञात के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।जानकारी के अनुसार घायल युवक बेरी के बाग में लघुशंका करने गया था ।तभी अचानक फायर की आवाज आई और फायर युवक के पैर में लग गया जिसकी वजह से वह घायल हो गया ।पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह लघुशंका के लिए गया था।मामले पर थाना प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया मामला संज्ञान में आया है उक्त मामले की गहनता से जांच की जा रही है।मामला पूर्णतः बेबुनियाद है।