अतिरिक्त दहेज न देने पर पत्नी को घर से निकला मायके में मौत पारिवारी जनों पति और उसके दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नगला खार में शुक्रवार की दोपहर मायके में रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।मृतका के भाई ने अपने बहनोई, उसके बाबा एवं अज्ञात दोस्त की मदद से वहन नीलम की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता नीलम के भाई हेमेंद्र ने आरोप लगाते हुये बताया कि उन्होंने अपनी बहन का विवाह चार वर्ष पूर्व अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर किया था। शादी के बाद से मेरा बहनोई मनोज एवं उसके बाबा किशनलाल अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर और बाइक की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग पूर्ण न हो पाने की स्थिति में ससुरालीजन नीलम का मारपीटकर शोषण करने लगे। कुछ दिन पूर्व मनोज और परिजनों ने नीलम के साथ मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। रोते बिलखते घर पहुंची नीलम की हालत देखकर भाई हेमेंद्र ने अपने बहनोई से बात कर कहा कि वह जल्दी से सोने की जंजीर और बाइक दिलवा देगा।लेकिन बहनोई मनोज नीलम को अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं हुआ। दो दिन पूर्व मनोज अचानक अपनी ससुराल पहुंच गया। और नीलम से दहेज की मांग पूर्ण करने की बात कहकर पुनः नीलम के साथ मारपीट करने लगा। नीलम के भाई ने जैसे तैसे मामले को रफा दफा कर दिया। शुक्रवार आज पुनः मनोज अपने अज्ञात दोस्त के साथ ससुराल पहुंच गया। घर पहुंचने पर मनोज को मालूम हुआ कि उसकी पत्नी नीलम घर पर नहीं है। वह घेर पर है। घेर पर पहुंचकर मनोज और साथी दोस्त ने नीलम का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर घेर से भाग रहे मनोज को गांव के कई लोगों ने रोकना चाहा, लेकिन वह भागने में सफल रहा। मृतक नीलम के भाई हेमेंद्र ने मनोज, उसके दादा किशनलाल एवं अज्ञात दोस्त के खिलाफ बहिन को जान से मार देने का मुकद्दमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।
वहीं थाना प्रभारी के के लोधी ने बताया है की मृतिका अपने मायके में रह रही थी।संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतिका के भाई की तहरीर पर एफ आई आर पंजीकृत कर ली गई है।