Digital Griot

अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ता रहे कार्य से विरक्त

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान राजेंद्र खरे

कटनी -जिला न्यायालय कटनी में अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में शुक्रवार दिनांक 21.02.2025 को अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहे बताया गया कि

एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के प्रस्तावित प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा हुई, प्रस्तावित संशोधन अधिवक्ताओं की स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, और समाज को न्याय दिलवने वाली वकालत पर कुठाराघात करता है, जिसका मुखर विरोध करने का संयुक्त निर्णय लिया गया, तथा आज शुकवार को न्यायालीन कार्य से विरक्त रहने की पूर्ण सहमति व्यक्त की।
अधिवक्ता संघ कटनी के समस्त अधिवक्तागण द्वारा न्यायालयीन कार्य से विरक्त है अधिवक्ताओं के प्रकरण जो आज सुनवाई हेतु नियत थे उन्हें अदम पैरवी में निरस्त न किया जाने मांग की गई न ही प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही न की जाये, न ही आरोपी के विरूद्ध वारंट जारी किया जावे अर्थात किसी भी प्रकरण में विपरीत कार्यवाही न की जावे, इन मांगों को लेकर अधिवक्ता एक दिन के लिए कार्य से विरक्त रहें इस कार्य विरक्त हड़ताल मे एडवोकेट संतु परोहा(जिला उपाध्यक्ष), एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज (जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद), एडवोकेट सुजीत द्विवेदी, एडवोकेट रविंद्र गुप्ता,एडवोकेट मीत धवल(सह सचिव), एडवोकेट बसंत तिवारी,एडवोकेट सनत परोहा,एडवोकेट अंतु पांडेय,एडवोकेट अजय जायसवाल(कार्यकरणी सदस्य ), एडवोकेट अक्षय बजाज, एडवोकेट राजेश सिंह, एडवोकेट संजय चतुर्वेदी,एडवोकेट नीरज द्विवेदी, एडवोकेट हिमांशु शर्मा, एडवोकेट संदीप विश्वास, एडवोकेट एडवोकेट कमलापति तिवारी,एडवोकेट विपिन चक्रवर्ती,एडवोकेट श्रीकांत श्रीवास्तव,एडवोकेट यशपाल सिंह राजपूत, एडवोकेट गौरव खाम्पारिया,एडवोकेट माहि विश्वकर्मा,एडवोकेट शीतल पटेल,एडवोकेट वसीम खान,एडवोकेट शैल्या प्यासी,एडवोकेट आयुष सोनी, एडवोकेट अभिषेक सोनी,एडवोकेट अभिनेष नामदेव,नीलेश निषाद, एडवोकेट आकाश बर्मन, एडवोकेट रौशनी पटेल, एडवोकेट पूनम पटेल,एडवोकेट अभिषेक पांडेय, एडवोकेट अनुराग गुप्ता,एडवोकेट सभया दुबे,मंगलजीत सिंह,एडवोकेट अनुभव रावत, सुलेखा पटेल,एडवोकेट मनु साहू, एडवोकेट निगार खान, एडवोकेट फातमा खातून,एडवोकेट लबी गुप्ता, व तमाम अधिवक्तागण न्यायाललीन कार्य से विरक्त रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post