संवाददाता विपिन पटेल तेंदूखेड़ा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
तेंदूखेड़ा-अपनी अंतिम साँस तक महान देश निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर पुत्र शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी को उनकी पुण्यतिथि स्वयंसेवकों के द्वारा नगर के हृदय स्थल श्री राम रसिया दादा दरबार हनुमान मंदिर परिसर में भारत माता की आरती के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद का पुण्य स्मरण किया गया। मध्य प्रदेश की माटी अलीराजपुर जिले मै 1906 में जन्मे आजाद बचपन से ही क्रांतिकारी गतिविधियों में संलग्न रहे। शहीद भगत सिंह अशफाक उल्ला खान राजगुरु के साथ मिलकर अनेक क्रांतिकारी घटनाओं को अंजाम दिया जिनमें काकोरी कांड असेंबली पर बम से हमला शासकीय खजानों को लूटकर उनकी राशि से क्रांतिकारी घटनाओं को अंजाम देना ऐसे कार्य उनके द्वारा किए गए। जनजाति क्षेत्र में होने के कारण आपने धनुर्विद्या में महारत हासिल थी मात्र 25 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में कुछ जयचंदो के द्वारा दी गई गोपनीय जानकारी के कारण पुलिस से मुठभेड़ हुई एवं अपने स्वयं के शब्दों को चरितार्थ करते हुए स्वयं गोली मारकर प्राण न्यौछावर कर दिए। आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत माता की आरती के स्वरूप में पुण्य स्मरण किया गया एवं देश के युवा आजादी का मूल्य समझे एवं सकारात्मक गतिविधियों से जोड़कर भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए कार्य करने पर चर्चा की गई। इस उद्देश्य को लेकर आरती का समापन किया गया कार्यक्रम का संचालन नगर विकास जागरण मंच के अध्यक्ष मुकुल नामदेव के द्वारा किया गया। मिथिलेश कुमार त्रिपाठी इस अवसर पर मुख्य वक्ता रहे नगर में निवासरत प्रबुद्ध जन नागरिक युवा शक्ति उपस्थिति रही।