Digital Griot

अवैध तमंचा  से किया हमला, दी जान से मारने की धमकी पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कराया मामला दर्ज

अवैध तमंचा  से किया हमला, दी जान से मारने की धमकी पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कराया मामला दर्ज

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव 

 

 

थाना अलीगंज क्षेत्र में गाली गलौज करने व गाली गलौज का विरोध करने पर गांव के निवासियों ने एक राय होकर व तमंचा व धारदार हथियार से घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने को लेकर थाना अलीगंज में तहरीर देकर प्रकरण दर्ज कराया गया है। थाना अलीगंज के कंचनपुर आसे उर्फ टपुआ जितिन पुत्र मिलाप सिंह नें थाना अलीगंज में तहरीर देकर मामला दर्ज कराते हुए बताया 31 जनवरी को दोपहर लगभग 2 बजे मै अपने घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर खेत मे खडे गेहूँ की फसल में खरपतवार छिडकाव करने गया था तभी गाँव के ही कमल देव, रोहित पुत्रगण अवनीश, अवनीश पुत्र सुखवीर एकराय होकर आ गये जिसके सभी के हाथों मे लाठी डण्डे व नाजायज तमंचा थे और गाली गलौज देने लगे ऐसा करने से जब प्रार्थी ने मना किया तो उपरोक्त सभी लोग प्रार्थी को मारने पीटने लगे। इसी बीच प्रार्थी के पिताजी मिलाप सिंह, भाई रितिक उर्फ बन्टू आ गये बीच बचाव किया प्रार्थी अपने घर की तरफ भागकर घर मे घुस गया था। पीछे से उपरोक्त लोगो के साथ साथ रेनू पत्नी गौतम प्रीती पत्नी अवनीश व दो अन्य लोग सभी के हाथों मे लाठी डण्डे थे जिनमे से कमलदेव के हाथ में तमंचा व रोहित पुत्र अवनीश के हाथ मे धारदार हथियार दराती भी थी जो एकराय होकर घर मे घुस आये प्रार्थी तथा प्रार्थी की पत्नी संगीता माँ ओमवती के साथ जान से मारने की नियत से लाठी डण्डो दराती से मारपीट किया जो प्रार्थी तथा पत्नी संगीता दोनों के बाये हाथ मे दराती की चोट लगी। उपरोक्त सभी लोग जान से माने की धमकी देते हुए घर से बाहर भागे भागने के बाद बाहर से प्रार्थी के घर मे ईट पत्थर मारने लगे जिससे घर के अन्य सदस्य भी चोटिल हो गये है। पीड़ित परिवार द्वारा थाना पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया है। थाना पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post