समस्त पत्रकार बंधु इस आयोजन में आमंत्रित है यह एक समाज का आयोजन नही भगवान श्री राम की विजय यात्रा का हिस्सा बने पत्रकार रविन्द्र सिंह
केसरीया हिंदुस्तान
ग्वालियर, अखिलभारतीय क्षत्रिय महा सभा के युवा जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह तोमर एवं गोपाल सिंह जादौन ने अन्युक्त विज्ञप्ति मे बताया कि दिनांक 12 अक्टूवर 2024 को 11 बजे विजय दशमी के अवसर पर भगवान श्री राम की विजय यात्रा किला गेट से प्रारंभ होकर हज़ीरा ,पड़ाव, स्टेशन बजारिया, थाटीपुर , बारादरी, 7 no. चौराहा, गोला का मंदिर होते हुए, शताब्दीपुरम, दंदरुआ धाम पर रावण दहन के साथ पूर्ण होगी, तथा शमी पूजन कर अस्त्र शस्त्र का पूजन कर किया जायेगा, इस आयोजन के मुख्य अथिति भगवान श्री राम होंगे, इस दशहरा चल समारोह मे सर्व समाज के लोग जगह जगह स्वागत करेंगे, इस समारोह के आयोजन हेतु आज दिनांक 9 अक्टूवर 2024 को सुबह 9 बजे किलगेट दुर्ग द्वार के अंदर अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह तोमर द्वारा भूमि पूजन किया गया ताकि असामाजिक तत्व विघ्न न फैलाएँ, इस अवसर पर अनुशासन समिति ने संपूर्ण मार्गो का जायजा लिया,0 और आईटी सेल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया ने एक पत्रकार होने के नाते सभी पत्रकार बंधुओ से हाथ जोड़कर निवेदन और आग्रह किया है कि 12 तारीख को भगवान श्री राम की विजय यात्रा में आप सभी अपनी उपस्थित दर्ज करने जरूर पहुंचकर अपने समाचार पत्र चैनल के माध्यम से खबर चलाकर या छापकर यह एक मैसेज जाना चाहिए जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की यात्रा का मैसेज हर एक जनमानस तक पहुंच सके इस अवसर पर, सर्व श्री ब्रजेश सिंह भदौरिया, अजीत सिंह तोमर, सतेंद्र भदौरिया,उपेन्द्र सिंह परमार धनेंद्र सिंह चौहान उदय चौहान , छोटे सिंह तोमर, चंद्रपाल सिंह राजावत, सुखवीर सिंह तोमर, अशोक सिंह भदौरिया आबोध सिंह तोमर, उपेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे, विनयप्रताप सिंह तोमर (युवा जिला अध्यक्ष) गोपाल सिंह जादौन ( महामंत्री)
