बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ – कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा है कि जिले के आंगनवाडी केन्द्र नियमित रूप से संचालित हों। जिन आंगनवाडी केन्द्रों का ऑनलाईन संचालन बंद पाया जाएगा उन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आंगनवाडी पर्यवेक्षक भी जवाबदेह होंगे।
गुरूवार को आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन में लापरवाही पाए जाने पर ब्यावरा विकासखण्ड के आंगनवाडी केन्द्र पाला की आंगनवाडी कार्यकर्ता की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विकासखण्ड खिलचीपुर, ब्यावरा एवं खुजनेर में आंगनवाडी खोलने की स्थिति में सुधार लाने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर जीरापुर एवं खुजनरे के बाल विकास अधिकारियों की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्रों के संचालन में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव सहित विभागीय मैदानी अमला मौजूद था।