दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान से पुष्पेन्द्र तोमर
पोरसा:शहर पोरसा में तैनात आईपीएस उर्वशी सेंगर, जो नगर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जनपद अध्यक्ष की गाड़ी का चालान किया। यह घटना तब घटी जब उर्वशी सेंगर थाने के गेट के पास वाहन चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान, जनपद अध्यक्ष की गाड़ी पर हूटर लगे होने की जानकारी मिली।आईपीएस उर्वशी सेंगर ने तुरंत गाड़ी से हूटर उतरवाने का आदेश दिया और इसके बाद गाड़ी का ₹1000 का चालान किया गया। जनपद अध्यक्ष के पति देवेश सिंह तोमर ने बिना किसी विरोध के चालान का भुगतान किया और अपनी गाड़ी को छुड़वाया।आज की इस कार्रवाई के दौरान, कई अन्य गाड़ियों का भी चालान किया गया। साथ ही, वाहन चालकों को गाड़ी चलाने के नियमों और कायदे-कानून के बारे में भी समझाया गया। आईपीएस उर्वशी सेंगर ने यह स्पष्ट किया कि नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है और इस तरह की कार्रवाई से वाहन चालकों को सही मार्गदर्शन मिलेगा।इस घटना ने यह भी दिखाया कि कानून का पालन किसी भी व्यक्ति, चाहे वह पद पर हो या सामान्य नागरिक, के लिए अनिवार्य है।