Digital Griot

आखिर अमरपाटन एलएनटी विभाग के कर्मचारियों के ऊपर कब होगी कार्यवाही,अरविन्द यादव, श्लोक तिवारी, आशीष त्रिपाठी की दादागिरी बरकरार

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान सतना मनीष शुक्ला

सतना -L&T अमरपाटन मे इंजीनियर अरविन्द यादव, सुपरवाइजर श्लोक तिवारी और आशीष त्रिपाठी की दादागिरी बरकरार है यहाँ पर सुपरवाइजर अपने रिस्तेदारो को भर्ती करबाने के चक्कर मे ऑपरेटरो के ऊपर नाजायज दबाब बना कर काम चलाया जाता है ऑपरेटरो से 3-4 टंकी जबरदस्ती चालवाई जाती है और ना चलाने पर घर बैठने की बात कह दी जाती है जबकि 1 टंकी मे पूरी तरह से सप्लाई देने मे 5-7 घंटे लगते है पहले टंकी मे पानी भरना फिर सप्लाई करना l जो पेमेन्ट मिलती है उसका आधा पैसा पैट्रोल मे खर्च हों जाता है पेमेन्ट 98000 महीने मिलती है पूरे 30 दिनों का l माननीय मैहर कलेक्टर महोदय जी से अनुरोध है की या हमारी पेमेन्ट बड़वाई जाए या फिर हमको 1टंकी चलाने को दी जाए अब देखना यह की मैहर कलेक्टर इस बिषय पर कब अमल किया जायेगा

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post