आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-शासन एवं प्रशासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्यौहारों के दौरान शांति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारिया (देहात) के मार्गदर्शन थाना सनावद पर थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर द्वरा हमराह स्टाफ के साथ थाने के विभिन्न गाँवो एवं कस्बा क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर लगातार लोगों से चर्चा की जा रही है इसी क्रम में थाना क्षेत्र के ग्राम सगड़ियाँव,छापरा, टोकसर तथा कस्बे के इस्लामपुरा,अंजुमन चौराहा पर मोहल्ला बैठक लेकर लोगों से शांतिपुर्ण तरिके से त्यौहार मनाने की अपील की ।इसके अलावा गुम नाबालिग बच्चों ली तलाश हेतु प्रदेश भर में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना सनावद के अपराध क्रमांक- 15/25, 27/25, 33/25, 45/25/, 321/25 में गुम 4 नाबालीग बच्चीयों एवं 01 नाबालीग बच्चे को महाराष्ट्र के संभाजीनगर, मुंबई , गुजरात के राजकोट एवं इंदौर से दस्तयाब कर पालकों के सुपुर्द किया गया ।