आगामी पर्वों को लेकर के पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
दैनिक केसरिया से प्रदीप शर्मा झांसी
गरौठा कोतवाली परिसर में बुधवार को महाशिवरात्रि एवं आगामी पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमें उन्होंने लोगों से सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की । पीस कमेटी की मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक नें निकलने वाले महाशिवरात्रि के जुलूस को लेकर कहा की कोई भी नई परंपरा शुरू न करें न जुलूस में किसी भी प्रकार के शस्त्र का प्रयोग करें, न बड़े-बड़े पटाखे का प्रयोग करें । डीजे सीमित ध्वनि में बजाऐ। वही कोतवाली प्रभारी बालिराज शाही ने असहाय और गरीबों को कमल वितरण किया। वहीं रमजान पर्व को लेकर उन्होंने कस्बे में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा जिससे रोजदारों को कोई भी परेशानी ना हो सभी लोग मिलजुल कर एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 अरुण कुमार मिश्रा , हाजी सुलेमान खां, डब्बू पाडेय , अब्बू महाराज, अयूब सिद्दीकी ,बीरपुरा प्रधान संतोष त्रिपाठी , संजय राजा प्रधान निपान, रोबी बुंदेला ,बृजेंद्र कुमार द्विवेदी, राम मोहन दुबे, बब्लू खान सहित समस्त पुलिस स्टाफ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।