नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001
आज बालापुरा गांव में सामुदायिक बैठक की गई , इसमें जन साहस संस्था और ग्रामीण स्वाबलंबन समिति से
जन साथी बबलू जाटव के द्वारा अपना परिचय देते हुए MRC के बारे मे डिटेल में जानकारी दी गईं ,उनके अधिकारों और मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 , तथा महिला हेल्पलाइन नम्बर 180030002852 जानकारी दी गई, साथ ही बंधुआ मजदूरी , मानव तस्करी सुरक्षित पलायन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । प्रवासी मजदूरों को उनके अधिकारो के बारे मे बताया गया और उनके साथ हो रहे कार्य स्थल पर शोषण या कोई समस्या आने पर उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की भी जानकारी दी गई।बताया गया कि पलायन करने से पहले उन सभी को अपने ग्राम पंचायत के मुखिया के पास ठेकेदार , मालिक या दलाल की पूरी जानकारी देके जाए या जिला श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर जाए और जिसके साथ जहा पर जा रहे है उनकी पूरी जानकारी देकर जाए और बताया गया की आप सभी को ठेकेदार या मालिक की पूरी जानकारी रखनी चाहिए जैसे उनका नाम ,पिता का नाम ,पता , मोबाइल नंबर, कार्य स्थल का पुरा पता ।