Digital Griot

आडम्बर से नहीं केवल विश्वास से निवेश आता है– पूर्व सीएम कमलनाथ,चार दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ-नकुलनाथ,गर्म जोशी से कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मारूति लाल विश्वकर्मा 

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ चार दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे। विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होने के उपरांत स्थानीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने नेताद्वय का गर्मजोशी से स्वागत किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनकी आगवानी की।

इन्वेस्ट समिट पर साधा निशाना

ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से चर्चा में माननीय कमलनाथ जी ने हाल ही में भोपाल में सम्पन्न हुए इन्वेस्टर समिट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आडम्बर से नहीं बल्कि निवेश विश्वास से आता है। इन कार्यक्रमों में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं किन्तु नतीजा सिफर ही निकलता है। भाजपा की सरकार में जितने भी इन्वेस्टर समिट हुई है उनका नतीजा सभी के सामने हैं। निवेश केवल विश्वास से होता है, विश्वास होगा तो निवेश होगा। विश्वास ही नहीं होगा तो निवेश भी नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि समिट हुआ है, लेकिन इसका कोई नतीजा निकलेगा ऐसी गारंटी नहीं है।

केवल कागजों में निवेश

पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि सरकार को विश्वास पैदा करना होता है, निवेश की ऐसी नीतियां लानी होती जिसका लाभ सभी को मिले, केवल आयोजनों को भव्य रूप देने और कागजों में करोड़ों रुपयों के निवेश का दावा करना जनता को झूठे सपने दिखाना है जो भाजपा की सरकार कर रही है ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post