दैनिक केसरिया हिंदुस्तान श्रीराम सेन
प्रतापगढ़ सिलवानी (रायसेन)।मध्यप्रदेश के रायसेन जिला अंतर्गत सिलवानी तहसील में पुस्वार धाम बड़ादेव ठाना में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष (9वां वर्ष ) भी पांच दिवसीय शंभू नरका जागरण गोंडी कोया पुनेम दर्शन का आयोजन 26 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक किया गया है ।जिसमें कोया पुनेम आचार्य देवदास उइके घूरपुर सिलवानी जिला रायसेन के द्वारा प्रतिदिन गोंडी गाथा के माध्यम से गोंड समाज को गोंड, गोंडी, गोंडवाना के साथ गोंडी रीति रिवाज, जन्म,विवाह, मृत्यु संस्कार,तीज त्यौहारों, पूजा पद्धति, गोंड राजाओं की गाथा, जीव जगत की उत्पत्ति, आदि के बारे में संगीतमय कोया पुनेम दर्शन के माध्यम से समझाया गया है ।जिसमें गोंडियन सगाजन हजारों की संख्या में उपस्थित होकर गोंडी गाथा का लाभ ले रहे हैं । जिसका समापन आज 2मार्च 2025 को किया गया है। जिसमें रात्रिकालीन कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गोंडी गीत गायिका प्रियांशी भल्लावी जबलपुर का कार्यक्रम रखा गया। आप सभी से आयोजन समिति पुस्वार धाम एवं गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी सिलवानी जिला रायसेन के पदाधिकारियों में सर्व तिरु, सुनील उइके, भगवत सिंह उइके (समिति अध्यक्ष) धर्मदास इवने (समिति सचिव) पप्पू ठाकुर (मंडल अध्यक्ष प्रतापगढ़ क्षेत्र ) लक्ष्मी बारिबा सरपंच प्रतिनिधि शिवराज बारिबा चंदपुरा मुनीम उइके, श्रवण कुमार ,ज्ञान सिंह उइके, हरिलाल मर्सकोले, रामलाल उइके,राकेश उइके जिला सदस्य, कैलाश तुमराम राजेश इवने,सुखदयाल ककोड़िया, अशोक काकोडिया ,महाराज सिंह, की ओर से सभी सागजनो मातृ शक्ति पितृ शक्ति को जय सेवा, सेवा जोहार जिन्होंने पांच दिवसीय गोंडी कोया पुणेम को अधिकाधिक संख्या में पधार कर कोया पुनेम दर्शन को सफल बनाया ।
इस मौके पर भाजपा से ,पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ,कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल कांग्रेस समस्त कार्यकर्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी आदि उपस्थित हो कर पूनेम में दर्शन सफल बनाया।
आभार जय जोहार :- बड़ादेव समिति पुश्वार धाम ने किया वा बड़ादेव समिति द्वारा सभी को प्रसाद भोजन भी कराया गया ।
रात्रि में प्रियांशी भल्लवी के द्वारा लोक संगीत का आयोजन रखा गया जिसमें जबलपुर की पार्टी ने रात्रि जागरण किया और जनता को सम्मोहित किया।