दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी
आलोट – चोरी की वारदातों से हमेशा सुर्खियों में रहने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। ना शासन अंकुश लगा पा रहा ना प्रशासन। आए दिन कही ना कही चोरी की बड़ी वारदाते सुर्खियां बटोर रही है वही इन्हें पकड़ने में सफलता कोसो दूर नजर आती है। बीती रात नगर के मुख्य बायपास चौराहे पर शातिर दिमाग से चोरों ने हाथ साफ किया। आधी रात में चोरों ने रुद्राक्ष कैंटीन एवं नाश्ता कार्नर के पीछे की तरफ से पतरा निकाल कर बीडी, सिगरेट, पाउच सहित नगदी रुपए ले उड़े। सुबह जब दुकान मालिक दुकान पहुंचे ओर गल्ला देखा तो नगदी गायब दिखी फिर पता चला कि बीडी सिगरेट के पैकेट भी गायब है और पाउच का थैला भी गायब है तब शंका हुई और देखा तो पीछे की साइड का पतरा उखड़ा हुआ था। दुकान मालिक रविन्द्र सिंह सोलंकी ने तुरंत पुलिस थाने में सूचना दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। बड़ा सवाल यह है कि नगर परिषद में कई बार शिकायत करने के बाद भी मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए ओर पुलिस गश्ति भी नहीं बढ़ी। ओर यह अनहोनी हो गई। अब देखते है इस चोरी के मुख्य गिरोह तक प्रशासन कब तक सफलता हासिल करता है और नगर परिषद कब तक कैमरे लगाकर व्यवस्था को सुधारता है।