दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान शिबू विश्वकर्मा
बैतूल।आम आदमी पार्टी बैतूल के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आठनेर ब्लॉक में अमानक मक्का बीज मामले में कृषि विभाग से किसानों को दिए गए वर्ष 2024 के मई अंतिम सप्ताह और 14 जून के पूर्व जो किसानों को मक्का बीज आठनेर कृषि ब्लॉक कार्यालय से किसानों को वितरित किया गया था जिसमें किसानों को कोई लिखित प्रमाण बीज का प्रदाय नहीं किया गया था। खेतों में बीज अंकुरण नहीं होने पर किसानों ने शासन प्रशासन को इस बात से अवगत भी कराया आनन फानन में जिला पंचायत सदस्यों की 24 जून की बैठक में बीज सप्लायर फर्म पर FIR दर्ज कराई गई। इस बीज सप्लायर फर्म को 14 जून 2024 को डिमांड ऑर्डर कृषि विभाग के जिला उप संचालक कृषि अधिकारी द्वारा संबंधित बीज उत्पादक सप्लायर फर्म को मक्का बीज सप्लाई के लिए जारी किया गया था।
जिसमें नर्मदापुरम प्रयोगशाला की रिपोर्ट भी उस डिमांड ऑर्डर से प्राप्त मक्का बीज की गुणवत्ता 23 जुलाई 2024 को अमानक आई उसी के आधार पर कुछ चिन्हित किसानों के नाम से आठनेर थाना में आनन फानन में उक्त पांढुर्णा की बीज उत्पादक सप्लायर फर्म पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कुछ चिन्हित किसानों के नाम से FIR दर्ज कराई गई इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आम आदमी पार्टी के आठनेर ब्लॉक के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष श्रीराम मानकर,राकेश चढ़ोकर द्वारा आठनेर ब्लॉक के किसानों की उपस्तिथि में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी जी के नेतृत्व में 29 जुलाई को जिला कलेक्टर के नाम इस मामले की निष्पक्ष जांच और किसानों को जो क्षति हुई उसका उचित मुआवजा दिलाए जाने को लेकर आठनेर तहसीलदार कीर्ति डेहरिया जी को ज्ञापन सौंपा गया था।
उसके कुछ दिनों बाद जिला कलेक्टर से उक्त मामले में की गई कार्यवाही को जानने के लिए किसानों के साथ अजय सोनी जी और जिलें के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किसान भाइयों ने जिला कलेक्टर की कार्यालय में एडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव जी से मुलाकात की और कार्यवाही से अवगत हुए जिसमें कई दिन बीतने के बावजूद भी जिला प्रशासन का उदासीन रवैया ही सामने नजर आया,अभी दिखाते हैं जैसे शब्दों से एडीएम से सभी अवगत हुए कुछ समय और जिला प्रशासन को दिया गया उसके उपरांत 24 सितंबर से 30 सितंबर तक किसानों के साथ अनिश्चित कालीन आठनेर थाना परिसर के ग्राउंड में शांति पूर्ण आम आदमी पार्टी के साथियों और किसान भाइयों द्वारा धरना दिया गया। जिसमें यहां भी किसानों के हक़ में प्रशासन का अड़ियल और उदासीन रवैया ही नजर आया कोई भी सक्षम प्रशासनिक अधिकारी उक्त धरना स्थल पर किसानों की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुआ।
अतः सभी धरना प्रदर्शन में शामिल साथियों की सर्व सहमति से आठनेर से जिला कलेक्टर कार्यालय अर्ध नग्न तिरंगा दांडी यात्रा 30 सितंबर को धरना प्रदर्शन के 7 वें दिवस 35 किलोमीटर निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में किसान भाई शामिल हुए यहां भी इस दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय में व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं थे इस दौरान SDM राजीव कहार जी को उक्त अमानक मक्का बीज मामले से अवगत कराया गया। कई बार जिला प्रशासन से एडीएम से मुलाकात की गई आखिरकार आम आदमी पार्टी के साथियों ने इस तरह किसानों की मांग को बार-बार नजर अंदाज करने वाले व्यवहार को समझते हुए कृषि ब्लॉक कार्यालय आठनेर में जिला सोशल मीडिया पार्टी के साथियों की सहमति से जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर जी द्वारा आरटीआई लगाकर समस्त आठनेर ब्लॉक में वर्ष 2024 मई अंतिम सप्ताह और 14 जून के पूर्व जो किसानों को मक्का बीज वितरित किया गया सभी के नाम की सूची और उक्त बीज गुणवत्ता की प्रयोगशाला की रिपोर्ट मांगी गई जिसमें लोकसूचना अधिकारी आठनेर ब्लॉक कृषि कार्यालय एवं प्रथम अपीलीय अधिकारी उप संचालक कृषि कार्यालय बैतूल से भी जब उचित दस्तावेज़ समय अवधि पर प्राप्त नहीं हुए तो किसानों के हित में राज्य सूचना आयोग भोपाल की ओर अब वें द्वितीय अपील के माध्यम से तमाम दस्तावेजों की प्राप्ति के लिए अग्रसर हो गए है इस आंदोलन में किसानों की आवाज बुलंद करने पर प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हमारे कुल 14 आम आदमी पार्टी के साथियों पर भाजपा सरकार में किसानों का जायज़ हक़ मांगने पर थाना परिसर में बिना अनुमति के धरना देने का हवाला देकर दुर्भावना वश बीएनएस की धारा 223 के तहत नायब तहसीलदार आठनेर के माध्यम से FIR दर्ज कराई गई जिसकी जानकारी 24 सितंबर को हुई FIR को उन्हें 90 दिनों के उपरांत आठनेर थाना प्रभारी श्रीमती बबीता धुर्वे द्वारा दी गई आप नेता अजय सोनी कहना है कि किसानों की ये लड़ाई ऐसी कानूनी धाराओं से रुकने वाली नहीं हैं ये लोकतंत्र हैं जहां हर किसी को अपने हक़ अधिकार के लिए अपनी बात रखने का पूर्ण अधिकार है ये कोई राजतंत्र नहीं हैं किसान भाइयों की लड़ाई आने वाले दिनों में राज्य सूचना आयोग से किसान भाइयों के उचित दस्तावेज़ प्राप्त होने पर न्यायालय की शरण ली जाएगी और इसमें लिप्त जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही एवं किसानों को उनके हक की उचित राशि दिलाने का कार्य आम आदमी पार्टी के साथियों द्वारा किया जाएगा।