दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
आलोट-आलोट नगर परिषद की इंजीनियर शकील खान के नेतृत्व में घटिया निर्माण कार्य चल रहा है अगर किसी को देखना है तो वे सीधे आलोट आकर देख सकते है,यहां आकर देखोगे तो आपको मालूम पड़ेगा वाकई में घटिया निर्माण होता क्या है।आपको बता दे की 87 लाख रुपए की लागत से आलोट के कारगिल चौराहा से नगर परिषद चौराहा तक नाले का निर्माण नगर परिषद द्वारा करवाया जा रहा है।यहां बड़े पैमाने पर भारी भ्रष्टाचार ठेकेदार चंदवासा के ठेकेदार शरद महेश्वरी द्वारा किया जा रहा है।
12 एमएम की जगह 10 एमएम का सालिया।
ठेकेदार इंजीनियर की मिली भगत के चलते एस्टीमेट के उलट कार्य चल रहा है, जहां एस्टीमेट में 12 एमएम सरिया लगाना निश्चित है, उसे स्थान पर ठेकेदार ने 10 एमएम सरिया लगाया जाल में सालियों से सालिए की दूरी 8 इंच होना चाहिए जबकि ठेकेदार ने यहां दूरी 15 इंच तक कर रखी है। सीसी कंक्रीट इंस्ट्रूमेंट के अनुसार 4 इंच होना अनिवार्य है लेकिन इसके विपरीत 2.5 इंच सीसी कंक्रीट किया गया, इस कार्य के दौरान नगर परिषद के इंजीनियर शकील खान मौके पर उपस्थित रहे, शकील खान की आंखों के सामने हो रहा है घटिया निर्माण उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है, उल्टा और ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य को सही बताने में लगे हुए हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी अभिषेक निर्माण कार्य की ओर देखने तक नहीं आते हैं
CMO ने कोर कटिंग कर जांच के निर्देश दिए।
मामले में शिकायत के बाद नगर परिषद के सीएमओ दिलीप श्रीवास्तव जांच करने, जिसमें कंक्रीट की कोर कटिंग होना थी, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी वह जांच नहीं हो।अब रतलाम कलेक्टर राजेश कुमार बाथम ने मामले में संज्ञान लिया है उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से पूरे नाली निर्माण की जांच करने के निर्देश दिए हैं।