बृजमोहन कारपेंटर दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ़ – पचोर सारंगपुर मार्ग स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बुधवार दोपहर पटाड़ियाधाकड़ जोड़ के सामने इंदौर से आ रही बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में सोनखेड़ा निवासी बीरम सिंह और जगदीश गंभीर घायल हो गए घायल बीरम ने बताया कि वे पचोर से बामन गांव जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से पचोर अस्पताल में उनका इलाज करवाया गया प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज गति से आ रही थी। चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सीसी रोड की पटरी खाली होने से दुर्घटना बनी रहती है
पचोर समीपस्थ ग्राम पटाड़ियाधाकड़ जोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग सीसी रोड की पटरी खाली हो जाने से दुर्घटना बनी रहती है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे पटाडियाधाकड़ जोड़ पर भी डामर नही किया गया जिसके कारण रोड पर पड़े पत्थर से भी दुर्घटना का डर बना रहता है ऐसे में जोड़ पर बस का इंतजार में बैठे रहने वाले आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है