दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अम्बाह। दिनांक 4 मार्च 2025 को भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला अंबाह की रासेयो इकाइयों का सात दिवसीय विशेष शिवर दिनांक 4 मार्च 2025 से 10 मार्च 2025 तक शासकीय प्राथमिक विद्यालय तोर कुंभ तहसील पोरसा मेंआयोजित किया जा रहा है जिसकी मुख्यथीम “मेरा युवा भारत विकसित भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता हेतु युवा”के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मताधिकार जागरूकता कार्यक्रम नशा निषैध पर्यावरण संरक्षण सांस्कृतिक पुनरुत्थान महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें समस्त ग्राम वासियों को जन जागरण के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शासन की अनेकानेक योजनाओ की जानकारी से अवगत कराया जाएगा वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला अंबाह की रासेयो इकाइयों का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र कृष्णा शर्मा राज्य स्तरीय शिविर अमरकंटक में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री के साथ सहभागिता कर रहा है तोर कुंभ शिविर में एक सैकड़ा रासेयो शिवरार्थी सहभागिता करेंगे।