दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अम्बाह । दिनांक 4 मार्च 2025 को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किला अंबाह के रासेयो शिविर को विद्यालय प्राचार्य एवं रासेयो संरक्षक श्री नरेंद्र अवस्थी जी एवं विद्यालय गणक श्री विनोद शर्मा जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शिवरार्थियों को शिविर स्थल के लिए रवाना किया सभी शिवरार्थी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रभक्ति के नारों का गूंजायमान करते हुए शिवर स्थल पर पहुंचे जहां पर रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी श्री शिवदत्त शर्मा ने शिविरार्थियों को विभिन्न दलों में विभाजित कर दलों के दलनायक नियुक्त कर उन्हें अपनी जिम्मेदारियां का दायित्व प्रदान किया यह सभी दलनायक अपने-अपने दलों के साथ-सातों दिन रहने वाले शिविर को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर शिविर को अपने उद्देश्य तक ले जाएंगे
तत्पश्चात तोर हिंगाबली ग्राम पंचायत के सरपंच श्री विष्णु शर्मा ने रासेयो शिविर का उद्घाटन कर सभी शिवरार्थियों को अपना मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान किया।