बैंक लोन की ठगी को लेकर की थी उटीला के युवक अशोक पाठक ने आत्महत्या
थाना प्रभारी थाना पुलिस की सुस्ती से नाराज मृतक अशोक पाठक के परिजन
दैनिक केसरीया हिंदुस्तान रविन्द्र सिंह पवैया
9644811407
ग्वालियर- कुछ दिनों पूर्व ग्राम उटीला के युवक अशोक पाठक के लापता होने के साथ उसके द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी जिसको लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही थी कुछ दिनों पूर्व ग्राम के खेतों में उसकी फांसी से लटकी हुई लाश मिली थी 4 दिन बाद उनके परिजनों के द्वारा एक सुसाइड नोट पुलिस को सुपुर्द किया जो उनकी किराने की दुकान में मिला सुसाइड नोट में मृतक अशोक पाठक ने लिखा है मैंने बैंक से ऋण लिया लेकिन। बैंक से संबंधित ठगों ने पूरा पैसा हड़प लिया, जिससे मुझ पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया, जिसे मैं नहीं चुका सकता। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मुझसे धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए’।
यह है मामला
ग्राम उटीला निवासी मृतक अशोक पाठक (40 वर्ष) कुछ दिन पूर्व 26 सितंबर की सुबह 11 बजे के लगभग अचानक घर से गायब हो गया था। जिसकी परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज उटीला थाना करवाई थी। जिसके करीब आठ दिन बाद उसका शव गांव में ही स्थित खेत के बीच मे लगे पेड़ पर फांसी से लटकता मिला था। जिसे कपड़ों एवं दस्तावेज के पर आधार पर मृतक की पहचान की गई जिसके कपड़ों से एक सुसाइड नोट भी मिला था, लेकिन पूरी तरह से गला होने से उसे पढ़ पाना संभव नहीं था। वहीं बीते रोज अशोक के परिजनों ने पुलिस को एक और सुसाइड नोट सौंपा है, जो अशोक की किराने की दुकान से मिलना बताया गया है। इस कथित सुसाइड नोट में कई लोगों पर पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए उनकी वजह से ही फांसी लगाने का जिक्र है।
सुसाइड नोट जो कि परिजनों के द्वारा पुलिस को सोपा गया है उसमें मृतक अशोक पाठक के द्वारा लिखा गया है कि उसमें लिखा हुआ है कि मैंने चक्की के लिए बैंक से लोन लिया था, जिसमें पवन शर्मा व उसके साथी आशीष कपूर ने आयुषी के नाम से कोटेशन लगाया था। 9.85 लाख रुपए का लोन सेंक्शन होने के बाद पवन ने 1097400 रुपए कोटेशन वाले खाते में डलवा लिए। इसके बाद मैं उनसे चक्की की मशीन अथवा लोन के पैसे देने के लिए कहता रहा, लेकिन वह मुझे टालते रहे। जिससे मुझ पर बैंक का करीब 10 लाख रुपए कर्ज हो गया है, जिसे मैं चुका नहीं सकता हूं। सुसाइड नोट में इसके अलावा नरेंद्र शर्मा हलवाई व कमलेश जाटव पर तीन लाख रुपए की क्रॉकरी लेकर पैसे नहीं देने एवं संजय बघेल पर 30 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए उक्त सभी लोगों के कारण आत्महत्या किया जाना बताया गया है।
इनका कहना
उटीला थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवम सिंह राजावत के द्वारा बताया गया कि परिजनों के द्वारा जो सुसाइड नोट पुलिस को सोपा गया है उसकी जांच कर कर एवं उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी व दोषियों को खिलाफ खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जावेगी पुलिस का पहला कार्य निर्दोषों की सुरक्षा करना एवं दोषियों को सजा दिलवाना है आगे उनके द्वारा कहा गया कि मेरा स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं अभी संबंधित थाने में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं आगे संबंधित थाने में उपस्थित होकर सुसाइड नोट के आधार पर सभी संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जावेगा
परिजनों का आरोप
गुमशुदा की दर्ज करने के बाद से आज दिनांक तक पुलिस ने इस मामले में बिल्कुल भी ना तो जांच की न ही उन्हें ढूंढने का प्रयास किया अब हमारे साथ कौन हैं हम कैसे क्या करेगे हमारा तो भगवान भरोसे है जबकि हम लोगों ने थाना प्रभारी को ऑडियो और वीडियो पवन शर्मा नामक व्यक्ति का दिया था उसे पर और बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक उटीला का दिया फिर भी कार्यवाही नही हुई उसके बाद उटीला थाने के सम्बंधित अधिकारी जिस दिन पोस्टमार्टम हुआ उस दिन दिखे उसके बाद उन्होंने बताया की तबीयत खराब है उसके पश्चात हम लोगों ने जब घर में कागजों को ढूंढा तो उसमें सुसाइड नोट मिला हमारे द्वारा थाने में सूचना दी गई की हमारे घर सुसाइड नोट रखा है जिससे हमारे घर पर सुसाइड नोट लेने कुछ पुलिस के कर्मचारी आए और उनमें से एक ने दारु पी रखी थी परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया जिस घर में दो मौत हो जाए और पुलिस हाथ में हाथ रखकर तमाशा देखें उसके पश्चात भी दारू पीने के बाद पुलिस का कर्मचारी घर में सुसाइड नोट जप्त करने पहुंचे तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है हम चाहते हैं अपराधी के अलाबा जो पुलिस के कर्मचारियों के द्वारा इस तरह का कृत किया जा रहा किया क्या है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए