दैनिक केसरिया हिंदुस्तान भोपाल राजू मेहरा.9425727854
बैरसिया-तहसील बैरसिया कार्यालय में एक साल सात माह की ओर, 39 साल की शासकीय सेवा करने वाले अर्जुन मुरलीधरण अतिरिक्त तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में एस डी एम आशुतोष शर्मा तहसीलदार करुणा दंडोतिया सहित एस डी एम एवं तहसील स्टाफ के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प मालाओं से स्वागत कर शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर विदाई समारोह में संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि अच्छे अधिकारियों की सेवा निवृत्ति के बाद भी विभाग को उनकी याद बनी रहती है।तहसीलदार बैरसिया करुणा दंडोतिया ने अर्जुन मुरलीधरण को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कुशल अधिकारियो द्वारा किए गए काम से विभाग कई सफलताएं हासिल करता है और अर्जुन मुरली धारण से अपना जीवन परिवार के साथ बिताने की बात कही ।अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष शर्मा ने कहा कि हम जब साथ रहे उस दौरान अर्जुन मुरलीधरण ने विभागीय कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित किया। वह हम सबके लिए यादगार एवं प्रेरणादायक रहेगा। हमारे संपूर्ण तहसील परिवार के कर्मचारियों के लिए अर्जुन मुरलीधरण एक ऊर्जावान व्यक्ति थे। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि जीवन में सरलता और काम को समय पर पूर्ण करने की कला को हमने उनसे सीखा है। इस अवसर पर एसडीएम आशुतोष शर्मा ने गीत की पंक्तियां गाकर उन्हें विदाई दी। वहीं पटवारी संघ एवं विभागीय अधिकारियों ने उन्हें स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट करने के साथ कई यादों को शामिल किया।विदाई समारोह के इस आयोजन में मंच का कुशल संचालन कर रहे पटवारी सुरेंद्र दांगी ने विभिन्न संस्थान, विभागों एवं नगर के विशिष्ठ अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।