एटा महोत्सव का हुआ आगाज,मंडलायुक्त चैत्रा बी ,हवन कुंड में आहुति देकर किया शुभारम्भ
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के रामलीला मैदान में आज से राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव का आगाज हुआ है।मंडला आयुक्त चैत्रा बी और एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने विधिविधान के साथ मंत्रोच्चारण कर हवन कुंड में आहुति देकर महोत्सव का शुभारंभ किया है।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एटा में प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ है।मंडला आयुक्त ने एटा पहुंच कर शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और एटा जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए एटा महोत्सव में आकर लाभ लेने की अपील की है।प्रदर्शनी में तमाम विभागों के स्टाल सजाए गए है।बच्चों के खेल कूद के मनोरंजन के साधन,हाइड्रोलिक झूले,रंग बिरंगी लाइटों से प्रदर्शनी को सजाया गया है ।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है।सी सी टी वी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है।प्रदर्शनी का भव्य आयोजन 29 तारीख तक चलेगा ।एटा महोत्सव में कई जाने माने फिल्मी कलाकार ,गायक,लोक गायक, पॉप सिंगर,पंजाबी गायक ,कवि और कवियत्री अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी प्रतिदिन महोत्सव को कुछ खास अंदाज में सजाने का प्रशासन ने इंतजाम किया है।एटा महोत्सव में क्रिकेट प्रतियोगिता,मेहदी प्रतियोगिता,दंगल,खेल कूद प्रतियोगिता,पत्रकार सम्मेलन,कवि सम्मेलन,कृषि मेला,मत्स्य मेला ,जैसे तमाम आयोजन होना तय है ,हरियाणवी नाइट जैसे कार्यक्रम प्रदर्शनी में आयोजित होंगे।एटा महोत्सव के शुभारंभ के दौरान जिला धिकारी प्रेमरंजन सिंह,अपर जिला मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद,ए डी एम सत्यप्रकाश सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार सहित भारी संख्या में अलग अलग विभागों के अधिकारी कर्मचारी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा है।