Digital Griot

एटा में 1527.63 लाख से होगा 10 किलोमीटर सड़कों का नव निर्माण, नागरिकों को होगी सुविधा

एटा में 1527.63 लाख से होगा 10 किलोमीटर सड़कों का नव निर्माण, नागरिकों को होगी सुविधा

 

 केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव 

 

 

एटा जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र में विधायक सत्यपाल सिंह राठौर की पहल से 3 सड़क और जिले के अन्य विधानसभा एटा, और मारहरा में 7 सड़कों के नाबार्ड योजना के अंतर्गत नव निर्माण की स्वीकृति मिल गई है जो 1527.63 लाख रुपए की लागत से बनेगी। अब जल्द ही सड़कों का कायाकल्प प्रारंभ होगा।चपराई से नगला भजुआ,वाहनपुर से करतला,नगला दयाराम बंबा से गढ़िया शिलम मार्ग,इशारा से कमालपुर मई मार्ग,लाखापुर से पडरियान मार्ग,खेरिया कलां से फतेहपुर मार्ग,भोजी की मड़ैया से नगला बनबारी मार्ग, धुमरी से नगरिया मार्ग,बंदनपुर से रामनगरिया मार्ग,नगला सिमरा से खरसुलिया मार्ग का नवनिर्माण कराया जाएगा। विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर ने बताया कि विधानसभा की 3 सड़के धुमरी से नगरीय मार्ग, वंदन पुर से रामनगरिया आशाराम मार्ग, नगला सिमरा से खर्सुलिया मार्ग के नव निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही इन सड़कों पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा इन सड़कों के लिए विशेष रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मांग की थी। इसके बाद त्वरित इसकी स्वीकृति मिल गई और जल्द ही इन सड़कों पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि विधानसभा अलीगंज की सड़के गड्ढा मुक्त हूं और चौड़ी हो इसके लिए लगातार हम प्रयासरत हैं जिससे विधानसभा और ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post