दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अंबाह, मुरैना – राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत मुरैना जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों से 10 स्वयंसेवकों का चयन राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। यह शिविर 2 मार्च 2025 से 8 मार्च 2025 तक अवदेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा की संगठन व्यवस्था में नगर पालिका परिसर (मेला ग्राउंड), अमरकंटक तहसील, विकासखंड पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर (म.प्र.) में आयोजित होगा। इस शिविर का संचालन उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के रासेयो प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा।
रासेयो जिला संगठक डॉ. शशिवल्लभ शर्मा ने बताया कि यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल सिद्धांत “मुझसे पहले आप” (Not Me, But You) की भावना को साकार करते हुए समाज सेवा और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। इस शिविर में प्रतिभागी सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व कौशल, व्यक्तित्व विकास और सेवा भाव से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेंगे।
मुरैना जिले से चयनित स्वयंसेवक:शासकीय पीजी कॉलेज, मुरैना – अंकित त्रिपाठी, अजय मौर्य, कु. अंजली शासकीय महाविद्यालय, कैलारस कु. ललिता सिकरवार अंबाह स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, अंबाह – कु. कुसुम यादव, कु. दिव्या शर्मा, प्रभाकर गुप्ता, अंकित सिंह
किला उमावि, अंबाह – कृष्णा शर्मा महात्मा लोचनदास उमावि, अंबाह – कु. किरण राठौर डॉ. शर्मा ने बताया कि चयनित स्वयंसेवक 28 फरवरी को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां से विश्वविद्यालय क्षेत्र के आठ जिलों के अन्य एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ प्रो. हरिशंकर कंसाना (कार्यक्रम समन्वयक, जीवाजी विश्वविद्यालय) के संरक्षण में बस द्वारा अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं एनएसएस अधिकारियों – विजय शर्मा, डॉ. दिलीप कटारे, डॉ. आर.एल. सखवार, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. रक्षा कमठान, डॉ. पूर्णिमा अग्रवाल और शिवदत्त शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया और सभी चयनित स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।यह प्रशिक्षण शिविर युवा स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा।