अखंड प्रताप सिंह की रिपोर्ट केसरिया हिंदुस्तान
शहडोल।साउथ ईस्टर्न्स कोलफील्ड लिमिटेड सोहागपुर एरिया अंतर्गत संचालित माइंस और उनके अंतर्गत बने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भवन व नालिया एवं साफ सफाई पुराने क्षतिग्रस्त भवनो के सुधार एवं डिस्मेंटल करने का कार्य नाली सफाई के साथ कॉलोनी के क्वार्टरों के पीछे कचरो का अंबार झाड़ियां की वजह से कई प्रकार की समस्याएं दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती जा रही है।
गौरतलब हो कि सोहागपुर एरिया कोयला खदान अंतर्गत महाप्रबंधक कार्यालय से सिविल विभाग अंतर्गत साफ सफाई एवं जर्जर जीर्ण शीर्ण कॉलोनी क्वार्टर को डिस्मेंटल किए जाने और कुछ की सुधार कार्य हेतु टेंडर किए जाते हैं। और इन टेंडरों को भरने वाले ठेकेदार भी टेंडर लेने में पीछे नहीं हटते करण मुख्यालय से चलकर कार्य निर्धारित स्थान तक तो पहुंचता है लेकिन कार्य की समीक्षा और अवलोकन जांच परीक्षण करने वाले इंजीनियर साहब और सभी माइंस के सिविल विभाग के ओवरशीयर महोदय इनके कारनामों के बड़े-बड़े लिस्ट भ्रष्टाचार के रूप में खुलकर सामने आ सकते हैं जब इनके द्वारा मुख्यालय से किए गए कार्यों के टेंडर और निर्धारित स्थान पर ठेकेदार द्वारा कराए गए कार्य की जांच कराई जाए तो इन दोनों अधिकारियों के काले कारनामे जहां कमीशन खोरी और लालच के सामने कॉलोनी क्वार्टरों के पीछे बनी नालियां झाड़ियां और गंदगी का अंबार वर्तमान में भी देखा जा सकता है सिर्फ कागजों पर टेंडर के द्वारा निकाले गए कार्य संपादित हो रहे हैं बाकी के कार्य कमीशन के आधार पर अंतिम बिल निकासी तक चल रहे हैं।
ऐसे गिने चुने इंजीनियर ओवरसीयर जिन्हें एसईसीएल के द्वारा दी जाने वाली वेतनमान जो लाखों में होता है वह उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पा रहा है जिसके कारण निकाले गए टेंडर के आधार पर कार्य में भी कमीशन की चाह लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे भ्रष्ट तंत्र का मतलब निजी स्वार्थ की पूर्ति और अपनी असीमित आवश्यकताओं के कारण एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा दी जाने वाली मासिक मानदेय इन्हें काम पड़ता है जिसके कारण इनके द्वारा ठेकेदार के ऊपर दबाव बनाकर मजदूरों के खून पसीने की कमाई और हक को डकार जाते हैं।
सिविल विभाग की नाफरमानी मुख्यालय द्वारा कर्मचारियों के क्वार्टर के पीछे कचरो की सफाई गंदगी से बजबजाती नालियां दुर्गंध से भरा पड़ा सफाई के इंतजार में बरसों भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।