Digital Griot

हैवी मशीनरींयों एवं वाहन ड्राइवर एवं मजदूर का कर रहा बरसों से शोषण राधा चेन्नई संचालित हैवी वाहनों के परमिट, फिटनेस और इंश्योरेंस की जांच होनी आवश्यक।

कौन है राधा चेन्नई कहां से आया राधा चेन्नई, कौन है भानु प्रकाश

अखंड प्रताप सिंह की रिपोर्ट

शहडोल।साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर एरिया के अमलाई ओ सी एम ओपन कास्ट में कार्य कर रहा राधा चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कौन है और कहां से आया जीएम भानु प्रकाश कौन है कोयला उत्पादन के लिए अमलाई ओसीएम सोहागपुर कोयला क्षेत्र में अत्यधिक उत्पादन को लेकर अपने सर्वोच्च उत्कृष्ट कार्य के लिए संपूर्ण सीसीएल एरिया को सम्मान दिलाता आ रहा है किंतु कोयला उत्पादन होना अत्यंत आवश्यक है और उत्कृष्ट कार्यो के लिए सर्वोत्तम उपहार से सम्मानित होना भी आवश्यक है लेकिन शासन और प्रशासन की नजरों में धूल झोंक रहे राधा चेन्नई कंपनी के कर्ताधर्ता जिनके द्वारा साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के द्वारा निर्धारित बड़ी-बड़ी मशीनरींयों एवं हैवी डोजर, हालपैक ऑपरेटर ड्राइवर जिनका वेतनमान कंपनी प्रबंधन द्वारा निर्धारित किया गया है वह कार्य पेटी कॉन्ट्रैक्ट में देकर कम मजदूरी भुगतान देने की नीयत से अन्यत्र किसी और को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही राधा चेन्नई कंपनी लिमिटेड ठेका कार्य में लगे मजदूर एवं ड्राइवर के वेतनमान भविष्य निधि राज्य कर्मचारी बीमा एवं इंश्योरेंस आदि से वंचित रखते हुए निरंतर शोषण की प्रक्रिया को बढ़ावा दे रहा है।
कोयला उत्पादन को महत्व देने वाली सीसीएल मजदूरों के और बड़े-बड़े वाहनों के ड्राइवर की जिंदगी के साथ और उनकी रोजी-रोटी कमाने के माध्यम और राधा चेन्नई कंपनी से मिलने वाला वेतनमान सब कुछ शिकायत के नाम पर हटाए जाने की धमकी और कार्य को प्रभावित कर मजदूर एवं ड्राइवर को शोषण करते हुए कम से बाहर निकालने की धमकी तक दी जाती है और उनके हक पर डाका डालने वाला साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड सोहागपुर एरिया का कौन है कद्दावर अधिकारी जिसका संरक्षण इन्हें है प्राप्त जो की दिन के उजाले में अमलाई ओपन कास्ट ओसम की खदान से मिट्टी हटाने का काम करने वाली प्राइवेट कंपनी राधा चेन्नई में लगे वेश कीमती मशीनरियो और हैवी वाहनों जैसे हाल पैक, डोजर, सावल, जेसीबी, टारेक्स जैसी हैवी वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस जांच का विषय हो सकते हैं क्योंकि अन्य किसी राज्य से मध्य प्रदेश राज्य में शहडोल जिले के अमलाई ओ सी एम में चल रहे यह वहां अवैध गतिविधियों में लिपट माने जा सकते हैं क्योंकि अन्य किसी भी राज्य के रजिस्ट्रेशन फिटनेस परमिट का फंडा मध्य प्रदेश में लागू नहीं है फिर भी राधा चेन्नई प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के द्वारा धड़ले से अवैध रूप से संचालित वाहनों को उपयोग में लेते हुए अमलाई ओसीएम में धड़ले से बदस्तूर संचालन हो रहा है जो की जांच का विषय है।
अब देखना यह है कि इस प्राइवेट कंपनी लिमिटेड में कार्यरत मजदूर ड्राइवर एवं वाहनों में लगे खलासी के वेतनमान में शासन के नियम के मुताबिक एस ई सी एल के प्रावधान के अनुसार वेतनमान भुगतान किया जाता है कि नहीं यह भी जांच का विषय है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां मजदूरों का एक दिन का वेतन 1200 रुपए लगभग निश्चित है। उसमें कार्य कर रहे मजदूर के एक दिन का वेतन 900 रुपए लगभग निश्चित है इसके अलावा यह भी पता नहीं की इन ड्राइवर और मजदूरों का इस कंपनी के द्वारा भविष्य निधि और कर्मचारी बीमा इंश्योरेंस का होना भी निश्चित नहीं है सिर्फ और सिर्फ अपने निजी लाभ के लिए मजदूर एवं ड्राइवर की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा राधा चेन्नई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। शासन के द्वारा निर्धारित मापदंड वेतनमान एवं अन्य लाभ जो वहां कार्यरत मजदूर व ड्राइवर है उन्हें नियमतः प्रदान नहीं किया जाता है। वह मजदूरों को न देकर वर्षों से शोषण कर रहा है राधा चेन्नई प्राइवेट कंपनी लिमिटेड जिसके द्वारा ओपन कास्ट की भूमि से मिट्टी कटाव का कार्य लिया गया है ऐसा नहीं है की एसईसीएल सुहागपुर एरिया के महाप्रबंधक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इनके द्वारा वर्षों से किया जा रहे अवैध कार्य संचालन एवं मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ करने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ नहीं है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post