Digital Griot

एसएसपी पहुंचे अलीगंज संदिग्धों की ली गई तलाशी सुरक्षा का दिलाया एहसास

एसएसपी पहुंचे अलीगंज संदिग्धों की ली गई तलाशी सुरक्षा का दिलाया एहसास

 

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

 

एटा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने देर शाम अलीगंज पहुंचकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कस्बे में पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान चलाया अभियान के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों की सघन चेकिंग की गई और संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गई और चौराहों पर जाम की स्थिति को देखते हुए एसएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए उन्होंने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने अलीगंज में फ्लैग मार्च किया जिसमें पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी भी शामिल रहे फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने नगला पड़ाव से मैन मार्केट होते हुए गांधी चौराहा स्थित पुरानी चौकी का भी अवलोकन किया एसएसपी ने लोगों के बीच सुरक्षा का एहसास कराया और विश्वास दिलाया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है फ्लैग मार्च के दौरान एसपी श्याम नारायण सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर कस्बा इंचार्ज शिवकुमार सिंह उप निरीक्षक अवधेश कुमार उप निरीक्षक अरविंद यादव और अन्य पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान एसएसपी ने क्षेत्र की स्थिति का बारीकी से आंकलन किया और जनहित में आवश्यक निर्देश दिए।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News