एसएसपी पहुंचे अलीगंज संदिग्धों की ली गई तलाशी सुरक्षा का दिलाया एहसास
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने देर शाम अलीगंज पहुंचकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कस्बे में पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा के इंतजामों का निरीक्षण किया और चेकिंग अभियान चलाया अभियान के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों की सघन चेकिंग की गई और संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गई और चौराहों पर जाम की स्थिति को देखते हुए एसएसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए उन्होंने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने अलीगंज में फ्लैग मार्च किया जिसमें पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी भी शामिल रहे फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने नगला पड़ाव से मैन मार्केट होते हुए गांधी चौराहा स्थित पुरानी चौकी का भी अवलोकन किया एसएसपी ने लोगों के बीच सुरक्षा का एहसास कराया और विश्वास दिलाया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है फ्लैग मार्च के दौरान एसपी श्याम नारायण सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर कस्बा इंचार्ज शिवकुमार सिंह उप निरीक्षक अवधेश कुमार उप निरीक्षक अरविंद यादव और अन्य पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे इस दौरान एसएसपी ने क्षेत्र की स्थिति का बारीकी से आंकलन किया और जनहित में आवश्यक निर्देश दिए।