दैनिक केसरिया हिंदुस्तान ब्यूरो रिपोर्ट
रीवा -मनगवां एसडीएम कार्यालय में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। गंगेव जनपद शिक्षा केन्द्र अन्तर्गत शासकीय माध्यमिक शाला कठेरी में दो स्व सहायता समूह को हटाने के मामले की कार्रवाई की फाइल एसडीएम कार्यालय से गायब हो गई है।इस मामले में एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। समूह के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने कई बार एसडीएम से मिलकर फाइल की जानकारी मांगी, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।एसडीएम कार्यालय के बाबू ने बताया कि फाइल कार्यालय में नहीं है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि फाइल कहां है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि फाइल बीआरसीसी गंगेव प्रदीप दुवेदी ले गये हों।इस मामले में एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। समूह के सदस्यों ने बताया कि वे इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलेंगे और न्याय की मांग करेंगे।