दीपक तोमर दैनिक केसरिया हिंदुस्तान खरगोन जिला ब्योरो चीफ
खरगोन ।माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र संपन्न हुआ। यह परीक्षा जिले के 95 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन में गठित दलों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा नियमानुसार संचालित पायी गई। परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल दर्ज कक्षा 10वीं में 18629 विद्यार्थियों में से 18052 विद्यार्थी सम्मिलित हुए तथा 577 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें। इसमें नियमित कुल दर्ज 16532 में से 16177 विद्यार्थी उपस्थित हुए तथा 355 अनुपस्थित रहें। स्वाध्यायी 2097 दर्ज में से 1875 विद्यार्थी उपस्थित तथा 222 विद्यार्थी अनुपस्थित रहें।