गंगा मैया में जब तक ये पानी रहे मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे,…….
दिखा चांद महिलाओं ने छलनी से किया दीदार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
करवा चौथ पर महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत पति दर्शन के साथ पिया पानी
पति की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने की विशेष पूजा
एटा में शाम 8:47 बजे करवा चौथ के चांद का दीदार हुआ सुहागन महिलाओं ने चांद को अर्ध देकर पति की लंबी उम्र की कामना की इसके बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ा महिलाएं ने समूह के साथ करवा चौथ की कथा सुनी महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह इस पर्व की तैयारी में जूटी थी।
करवा चौथ पर होती है विशेष पूजा
ज्योति यादव ने बताया कि आज करवा चौथ का व्रत रखकर सभी महिलाएं व्रत तोड़ने से पहले एक विशेष पूजा करती है सभी विवाहिता महिलाएं दुल्हन की तरह तैयार होकर आती है अच्छे जेवर और कपड़े पहनती हैं पूजा के लिए घर से तैयार किया हुआ विशेष सामग्री लाया जाता है इसके अलावा ड्राई फूड और फ्रूट शामिल किया जाता है पूजा की थाली को विवाहित महिलाएं अपने से बड़ी महिलाओं को थाली सौंपती है ।
पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा
शिप्रा यादव ने बताया कि यह उनका पहला करवा चौथ है करवा चौथ के इस पर्व के लिए वह बेहद उत्साहित थी हमेशा वह परिवार में माता जी और अन्य लोगों को यह पर्व मनाते हुए देखी थी तो उन्हें बहुत खुशी मिलती थी आज वह अपना पहला करवा चौथ मना रही है जिसके लिए वह विवाह की तरह ही तैयार हुई है और अपनी शादी का लहंगा पहना अपने पति की तरक्की और लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की पति अर्पित यादव के हाथों से जल पीकर के व्रत को तोड़ा और आशीर्वाद लिया।