नौशाद अहमद कुरैशी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मो. 9977365001
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा आज बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं संचालित पाई गई।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने श्योपुर स्थित अशासकीय अल्फा इंग्लिश स्कूल तथा अशासकीय सरस्वती विद्या मंदिर में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संचालित पाई गई। अशासकीय अल्फा इंग्लिश स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र पर 441 विद्यार्थी परीक्षार्थी के रूप में दर्ज थे, जिनमें से 440 उपस्थित रहें तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इस अवसर पर परीक्षा केन्द्र के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष श्री हसीर खान ने बताया कि 12वी बोर्ड की परीक्षा अंतर्गत अंग्रेजी विषय तथा 10वी बोर्ड की परीक्षा अंतर्गत उर्दू विषय की परीक्षा संचालित है। 10वी बोर्ड की उर्दू विषय की परीक्षा के लिए दर्ज 14 परीक्षार्थियों में से 13 उपस्थित रहें है तथा एक परीक्षार्थी अनपुस्थित है।इसी प्रकार सरस्वती विद्या मंदिर स्थित परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष श्री जेपी जाटव ने बताया कि 12वी बोर्ड की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में सभी 138 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। 10वी बोर्ड के लिए आयोजित उर्दू विषय की परीक्षा में भी सभी 34 परीक्षार्थी उपस्थित रहे है। परीक्षा केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मनोज गढवाल, सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर भी उपस्थित रहें।उल्लेखनीय है कि 12वी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 32 तथा 10वी बोर्ड परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, सभी परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।12वी बोर्ड की परीक्षा में 3 हजार 995 परीक्षार्थी हुए शामिल
12वी बोर्ड के अंग्रेजी विषय के पेपर के लिए 31 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई परीक्षा में कुल 4 हजार 59 परीक्षार्थियों में से 3 हजार 995 परीक्षार्थी शामिल हुए। 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार 10वी बोर्ड के लिए आयोजित उर्दू विषय की परीक्षा में कुल 114 परीक्षार्थियों में से 112 परीक्षार्थी शामिल हुए। दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें, उर्दू विषय की परीक्षा 12वी बोर्ड की परीक्षा के साथ ही 5 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई।