राजेश कुमार पटेल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
दमोह – कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दमोह नगर के राजेंद्र प्रसाद वार्ड बजरिया 5 के आंगनबाड़ी केंद्र 97 में पहुंचने पर बालिका कामिनी वर्षा बसोर का समक्ष में शारीरिक माप एवं वजन किया गया, बालिका मध्यम कुपोषित श्रेणी में आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज है, बालिका को उचित पोषण सुविधा मिले इस हेतु कलेक्टर श्री कोचर ने बालिका कामिनी को कलेक्टर कार्यालय में पोषण सामग्री प्रदाय की, जिसमें सोया बड़ी, सत्तू, गुड़, चना, मूंगफली, आंवला केन्डी, खजूर जैसी पोष्टिक सामग्री प्रदाय की गई।