दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अंबाह । हर वर्ष की भांति अंबाह में लगने वाले मेले जो कि जयश्वर महादेव मेले के नाम से जाना जाता है मगर इस वर्ष नगरपालिका के द्वारा जमीन को ठेके पर आमंत्रित कर दिया जिससे दुकानदारों को दोगुनी कीमत पर जगह उपलब्ध कराई जा रही है जिससे दुकानदारों को मेल में ज्यादा मुनाफा दिखाई ना देने से दूरी बना ली है जिसकी वजह से मेले की रौनक गायब हो गई है यदा कदा दुकानदार ही मेले में दिखाई दे रहे हैं ठेके पर मेले को देने के कारण दुकानदारों ने किनारा कर लिया क्यों कि ठेके पर मेला हो जाने के कारण ठेकदार के द्वारा दुकानों का किराया अधिक है जिसके देखते हुए दुकानदार परेशान हैं ठेकेदार के सुस्त रवैया के कारण अभी मेले में 25 फीसदी दुकान तैयार की गई है बची दुकानों पर अभी काम चल रहा हैं नगर के लोगों में कवि सम्मेलन ,कब्बाली न होने कारण मायूसी छाई हुई है। मेले कई हिस्से में अभी लाइट का अच्छा बंदोबस्त नहीं है अभी मेले में छोटे मोटे कार्यक्रम ही हो पाए हैं वर्तमान समय में रामलीला का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा हैं।