दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सागर दौरे पर आये मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को नरयावली विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत श्री गुरु रविदास आश्रम धाम कर्रापुर में आयोजित संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की जयंती समारोह में शामिल होने मकरोनिया से होकर कर्रापुर पहुंचे।जहां श्री पटवारी का कांग्रेसियों के हुजूम ने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे व कर्रापुर बस स्टैंड पर सतरंगी पुष्प वर्षा कर तथा शाल श्रीफल,फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर ढोल धमाका से बुन्देली परम्परा अनुसार भव्य व आत्मीय स्वागत किया तथा विरांगना सहोदरा बाई राय का छाया चित्र भेंट किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अन्याय, अत्याचार, उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाने के लिए कांग्रेसजनों पर झूठे प्रकरण दर्ज करने का काम किया जा रहा है जिसे कांग्रेस कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।इस दौरान स्वागत करने वालों में पूर्व मन्डी उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कुर्मी,विशाल सिंह,गोविन्द सिंह, शिवचरण सोनी,मुन्ना तिवारी,आर.आर पारासर,अशरफ खान,दीपक दुबे,देव प्रशांत सिंह,मोहन अहिरवार,सरफराज पठान, निकलंक जैन,कदम सिंह,परषोत्तम शिल्पी, शरद राजा सेन,मुकेश खटीक,चांद अली, कोमल सिंह,बी.डी.पटैल,अक्षय दुबे,अनूप जैन,मंगल पटैल,आजाद ठाकुर, विमल राजपूत, राजा बुंदेला, मोती लाल पटैल,राम अवतार सिंह,हर प्रदास पटैल,अंशुल जैन, प्रदीप कोटवार,सन्दीप चौधरी,राहुल कुशवाहा,प्रेम लाल,सुनील चौधरी,अजय अहिरवार,मदन सेन,पप्पू सेन,गुड्डू रैकवार, अजय बमदेले,राम सेवक अहि.,गुलशन आठ्या, सलमान खान,सुभाष अहिरवार, देवेन्द्र चौधरी,सीता राम, मुस्तफा अली आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।