कांवड़ यात्रा को देखते हुए व्यवस्थाओं का अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने कांवड़ यात्रा और महाशिव रात्रि के पर्व को देखते हुए कांवड़ियों के लिए किए गए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का जायजा लिया ।पुलिस पिकेट,बैरीकेटिंग,और कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया साथ ही कांवड़ियों के आराम स्थलों और जलपान की व्यवस्था का जायजा लिया गया।महाशिवरात्रि के पर्व पर कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है।श्रृद्धालुओं का सोरों गंगा घाट पर जल भरने का सिलसिला शुरू हो गया है।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार कुमार सिंह पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की और व्यवस्थाओं को परखा हैं।कांवड़ियों के जलपान के लगे स्टाल का भी जायजा लिया गया है।इस क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह, लिप्टन चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह,टी आई अनिल कुमार मौजूद रहे।ए एस पी राजकुमार सिंह ने कोतवाली देहात क्षेत्र के गुरुकुल के समीप कासगंज रोड पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रशासन द्वारा की गई तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।सोरों जी से ग्वालियर कांवड़ ले जा रहे कांवड़िए ने बताया कि उनकी आस्था थी कि वह पैदल कांवड़ लेकर जाए सोरों से जल लेकर ग्वालियर जा रहे है वहां महादेव पर चल चढ़ाएंगे।इस दौरान उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की है।