कामले मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नियुक्त
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम -: मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन में प्रांतीय अध्यक्ष राकेश दुबे के द्वारा संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे के प्रस्ताव पर प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी की अनुशंसा पर श्रीमती ममता कामले उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं शैलेंद्र तिवारी माध्यमिक शिक्षक को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम नियुक्त किया गया है श्रीमती ममता कामले एवं शैलेंद्र तिवारी संगठन की नीतियों के तहत संपर्क एवं संगठन के हितार्थ कार्य करते हुए नर्मदा पुरम जिले में अपने वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मिलकर शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षालय और शिक्षक के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित होंगे।
उक्त नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारी महेश विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष, राकेश साहू, भागीरथ योगी, हरि परेवा समस्त विकासखंड के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है