काली के अखाड़े में धूमधाम से नाचे श्रद्धालु
केसरिया हिन्दुस्तान
रामलीला कमेटी द्वारा गया मां काली का अखाड़ा थाना रिजोर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर सही में श्री अष्ट भवानी की शोभायात्रा एवं मां काली का रूद्र रूप में अखाड़ा निकाला गया बैंड बाजों के साथ आकर्षक झांकियां शामिल रही मां काली के आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालु उत्सव दिखे शुक्रवार को रामलीला कमेटी द्वारा काली के अखाड़े में काली का रौद्र रूप धारण कर स्वरूप ड़को पर निकले हाथ में खड़क और खप्पर लेकर रणचंडी बनी मां काली के रूप में लोगों को आशीर्वाद देते हुए चलते रहे नगर विभिन्न मार्ग में काली की आरती हुई श्रद्धालुओं से लेकर मां काली रौद्र रूप में स्वरूप आगे बढ़े और हनुमान मंदिर पर शोभा यात्रा का समापन हुआ रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि गांव में सैकड़ो की तादात में लोग काली के अखाड़े में ढोल लंगाडे की धुन के साथ-साथ कई विशाल मुकुट पर तलवार बाजी कर पूजन करने के लिए प्रमुख लोग रामलीला ग्राउंड में पहुंचे इस मौके पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष कंचन सिंह यादव दीपक यादव सर्वेश यादव विपिन यादव छोटू यादव अजीत यादव के अलावा सैकड़ो की तादाद में भक्तगण उपस्थित रहे।