कुएं में गिरे मोर को 12 घंटे बाद किया रेस्क्यू वन विभाग टीम को सौंपा
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के मोहम्मद नगर बझेरा में एक घायल मोर गहरे कुएं में गिर गया डायल 112 के जवानों ने उसे सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गांव वालों ने कुएं में गिरे मोर को देखा और तुरंत डायल 112 को सूचित किया सूचना मिलते ही पीआरबी की टीम मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने गहरे कुएं में उतरकर मोर को बाहर निकाला मोर 12 घंटे तक मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा था लेकिन पुलिस कर्मियों की मदद से उसकी जान बच सकी घायल मोर को तुरंत अलीगंज स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया इलाज के बाद मोर को वन विभाग के हवाले कर दिया गया पीआरवी जवानों की सराहना की जा रही है रेस्क्यू टीम में हैड कांस्टेबल सनी यादव, महिला कांस्टेबल रीतू चौहान, कांस्टेबल सरिता सारस्वत, चालक रंजीत कुमार शामिल रहे।