दैनिक केसरिया हिंदुस्तान अंकित ठाकुर की रिपोर्ट
देवास-कोरकू समाज युवा क्रांति सेना देवास के तत्वाधान में दिनांक 20 फरवरी 2025 को मंडी प्रांगण सतवास में बैठक रखी गई जिसमें सर्व प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर रेंगा कोरकू जी की चित्र छाया पर फूल माला अर्पण किया गया बैठक को आगे बढ़ते हुए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें कोरकू समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विचार मंथन किया
बैठक की मुख्य उद्देश्य
(1) समाज की बेटियां अन्य समाज में पैसे के लालच में बेची जा रही है उसे पर विचार मंथन (2) युवा संगठन को मजबूत करने पर चर्चा(3) समाज के युवाओं को सामाजिक विचारधारा से जोड़ने पर विचार मंथन किया गया और बैठक को सफल बनाया मीडिया से चर्चा के दौरान कोरकू समाज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता करण नागवेल ने बताया कि देवास जिले के सभी कोरकू समुदाय को हम एक सूत्र में बंधने का प्रयास कर रहे हैं आगामी बैठक में हम संगठन का विस्तार करेंगे जिसमें हर गांव में सदस्यता अभियान चलाएंगे गांव गांव जाएंगे समाज को जागरूक करेंगे एवं शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार दिलाएंगे (4) समाज में दहेज,डीजे और दारू बंद करने को लेकर भी चर्चा हुई।इस दौरान उपस्थित रहे गोपाल जी बछानिया,करण जी नागवेल,सुमित कलम,पूनम महुडिया,गब्बर भूसारिया, गंगाराम जी भूसारिया,नीरज काजले,चंपालाल जी चौहान,कुंवर सिंह देवड़ा,अभिषेक नागवेल,सुशील टोटा मनोज राठौर,विशाल राठौर राजू कर्मा मौजूद रहे।