ऑडियो बनाने वाले बाबू लोकेश त्यागी से जब फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मैं आपको नहीं पहचानता फिर समाचार पत्र का नाम मंडी बोर्ड के पत्र में कैसे लिखा
दैनिक केसरीया हिंदुस्तान
9644811407
ग्वालियर, हम आपको बता रहे हैं कि 11 दिसंबर 2024 मैं संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड ग्वालियर के द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिस पत्र में एमडी मंडी बोर्ड को बताया गया कि समाचार पत्रों में छपराही खबरें निराधारा है अगर समाचार पत्रों की माने तो इस विषय में अगर कोई कार्रवाई की जाती है तो पत्रकारों के मनोबल बढ़ेंगे और पत्रकार कर्मचारियों पर हावी होकर अपने आप को कुछ समझेंगे इसलिए प्लानिंग के तहत मंडी के पूर्व कर्मचारी का आपस में बात करते हुए ऑडियो बनाया और उसको समाचार पत्र से जोड़कर एम डी मंडी बोर्ड और कृषि मंत्री तक पहुंचा कि यह लोग हमसे पैसा मांग रहे हैं इस विषय में कल केसरिया हिंदुस्तान की टीम एम डी मंडी बोर्ड के पास लोकेश त्यागी की ऑडियो लेकर पहुंचेगी और इस लेटर की सत्यता की जांच कराएगी सत्य पाए जाने पर कुटरिच दस्तावेज करने वाले कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने का भी आदेश जारी कराने का हर संभव प्रयास करेंगे यह खबर इसलिए और महत्वपूर्ण होती जा रही है कि एक बाबू को उड़न दस्ता का अधिकार नहीं है सारे नियमों को तक पर रखकर उड़न दस्ता के टीम गठित की गई है इस विषय को केसरिया हिंदुस्तान गंभीरता से उठा रहा है समाचार पत्रों की खबरों को दबाने का काम कर रहे संयुक्त संचालक और उनकी टीम का जल्द और भी खुलासे हम आपके बीच करेंगे
यह है मामला इस पर बात कर रहे है हम
निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रथम निरीक्षण दल के सदस्य लोकेश त्यागी लिपिक द्वारा संयुक्त संचालक आरपी चक्रवर्ती के साथ मिलकर अपने हिसाब से निरीक्षण दल में आलोक वर्मा सहायक संचालक आंचलक कार्यालय मंडी बोर्ड ग्वालियर को निरीक्षण दल का प्रभारी बनवाया है। निरीक्षण दल के अन्य सदस्यों के रूप में स्वयं लोकेश त्यागी लिपिक, राहुल त्यागी सहायक उप निरीक्षक डबरा, कुलदीप त्यागी सुरक्षा कर्मी जो लोकेश त्यागी के साथी है और एक ही समाज से आते हैं इनके अलावा रविंद्र त्रिवेदी लिपिक यह भी लोकेश त्यागी के रिश्तेदार हैं, निरीक्षण दल में कर्मचारियों की कुल संख्या 9 है जिसमें से चार कर्मचारी लोकेश त्यागी सहायकग्रेट 3, सहित त्यागी समाज से हैं। इनके अलावा विशंभर दंडोतिया सहायक उप निरीक्षक, रविंद्र त्रिवेदी सहायक ग्रेड 3, शिवम बुधौलिया सुरक्षा कर्मी, कुलदीप त्यागी सुरक्षाकर्मी आदि सहित 9 में से 7 कर्मचारी एक ही समाज से हैं। इनके अलावा दल में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं जिनमे ऋतुराज यादव सुरक्षाकर्मी, अमित सिंह गुर्जर सुरक्षा कर्मी को दस्ते मैं शामिल किया गया है।दूसरे दस्ते में विनोद गुप्ता,सतीश करारे,मनीष शर्मा,भूपेश त्यागी,बसंत कुशवाह,अमर त्यागी,शिवम् गुर्जर,विनोद शर्मा,रामवीर सिंह को शामिल किया गया है यह दोनों ही दल ग्वालियर चंबल संभाग देख रहे हैं ।निरीक्षण दल के प्रभारी आलोक वर्मा को कभी निरीक्षण दल के साथ नहीं देखा गया हैं। सूत्रों की माने तो आलोक वर्मा को तो सिर्फ इसलिए निरीक्षण दल का प्रभारी बनाया गया है जिससे लोकेश त्यागी अवैध प्रबंध पर रोक लगाने के बजाय व्यापारियों के साथ मिलकर मंडी शुल्क की चोरी कर अपने एवं अपने सजातियों की जेबे भरकर भ्रष्टाचार कर सकें।