Digital Griot

केदारनाथ बाबा की थीम पर बनी कावड़ आकर्षण का केंद्र, सोरों से अंबाह लेकर आ रही भक्तों की टोली

दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन

अंबाह-केदारनाथ की थीम पर बनी एक कावड़ ऐसी है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। जो रंग-बिरंगी लाइटों से सजाई गई हैं। केदारनाथ मंदिर
की थीम पर बनी कांवड़ लोगों का मन मोह रही हैं। ये रंग बिरंगी झांकियों वाली कांवड़ जहां से गुजरती हैं। वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लाइटिंग की वजह से रात को नजारा और भव्य दिखाई दे रहा है। कांवड़ जहां से गुजर रही हैं वहां लोग अपने अपने फोन में कैद करते दिखाई दिए। लोगों ने कांवड़ के साथ सेल्फी ली और तस्वीरें खिंचवाईं। रविवार को शाम सोरों गंगाघाट से 30 कांवड़ियों के जत्थे के साथ यह कांवड़ पूजा-अर्चना के बाद उठाई गई। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते शिव भक्त कांधे पर कांवड़ रखकर भगवान भोलेनाथ और हर हर महादेव के जयकारे लगाते चल रहे थे। इस समूह में शामिल अमित ने बताया कि हर हर महादेव टीम किशरोली के सदस्य हर वर्ष कांवड़ लेने सोरों जाते हैं। इस बार करीब 08 फीट ऊंची और 06 फीट चौड़ी केदारनाथ की आकृति की कावड़ लेकर 30 युवाओं की टोली अंबाह आ रही हैं। शिवरात्रि पर सिद्धक्षेत्र किशरोली धाम में 108 हर हर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा। कांवड़ियों की टोली में विद्याराम, भूरा, पिंकी, मंटोली, अमित, रोहित, अमित, शिवा, आकाश, बीटू, कालू, अंकित, लवला, दीपक, योगेश, सचिन, विष्णु, सुमित, अमृतांशु, अमन, विष्णु, गौरव, अजय, छोटू, योगेश, विक्की, भूपेंद्र, मंटोली, पिल्ली, राजू, शरद, जीतू सहित अन्य युवा श्रद्धालु शामिल हैं।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post