केसरीया हिंदुस्तान पंकज जैन की रिपोर्ट
पोरसा। शरद नवरात्रि के समापन के अवसर पर श्री नागाजी मंदिर परिसर में स्थित राजराजेश्वरी केला मैया के मंदिर पर महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज के सानिध्य में 56 भोग लगाया गया भोग की सजावट पुजारी रामदास श्रौत्रिय महाराज, पंडित राम शंकर शास्त्री, राजू श्रोत्रिय,अन्नू गुप्ता, ढिल्ले सिंह तोमर, रामसनेही गुप्ता, राम भजन गुप्ता ,अनिल गुप्ता, आदि ने 56 भोग की भव्य सजावट की गई मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा लोगों ने मैया के समक्ष प्रार्थना कर मन्नत की अर्जी लगाई हजारों की संख्या में महिलाओं ने अर्जी लगाई।