Digital Griot

कॉग्रेस नेता जीतू सोलंकी ने खरगोन रोड पर किया चक्का जाम,धरने पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ जमकर कि नारेबाजी

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सनावद– सेल्दा एनटीपीसी प्लांट व मुंदी प्लांट से लगातार ओवरलोड डंपर व बलकर वाहन खरगोन रोड से गुजर रहे डंपर चालकों के द्वारा मनमानी पूर्वक ओवरलोड राखड़ भरकर परिवहन किया जा रहा है जिससे लगातार क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है इसी के चलते कुछ दिन पूर्व बेड़िया क्षेत्र में भी ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन कर अल्टीमेटम दिया गया था कि भारी वाहनों का समय निर्धारित करें तथा ओवरलोड गुजरने वाले डंपरों पर प्रशासन कार्रवाई करें । 8 दिवस बीत जाने के बाद भी ओवरलोड होकर चलने वाले डंपर संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके चलते नाराज होकर कांग्रेस नेता जीतू सोलंकी ने खरगोन रोड स्थित रेवा गुर्जर कॉलेज के पास चक्का जाम कर जमकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की । देखते ही देखते रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी व तहसीलदार पहुंचे तथा प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कांग्रेस नेता जीतू सोलंकी ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया जीतू सोलंकी ने बताया कि प्रशासन द्वारा 27 जनवरी तक ओवरलोड डंपर एवं बलकर वाहनों पर कार्यवाही का आस्वासन दिया है यदि उसके बाद भी ओवरलोड डंपरों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post